क्या आप Professional बनना चाहते है? तो खुद में लाये बदलाव.........कुछ इस तरह।

क्या आप Professional बनना चाहते है? तो खुद में लाये बदलाव.........कुछ इस तरह।
क्या आपको ये लगता है की आप एक professional person  नहीं है कही कही कमी तो रह जाती है चाहे कितना भी प्रयास कर ले पर फिर भी हम वो नही बन पाते जो हम बनना चाहते है खुद को सब खास बनाने के लिए हम हर कुछ करते है और professional लोगो की सलाह लेते है पर फिर भी जाने क्यों कमी रह जाती है ये तो सब जानते है की आज की 21 वी सदी में लोग काफी आगे बढ़  चुके है और आगे बढ़ने के साथ-साथ खुद को बहुत develop कर चुके है 


अगर हम इस आगे बढ़ते हुए ज़माने के साथ आगे नही बड़े तो हम बहुत पीछे रह जायेंगे। क्योकि पूरी दुनिया में Compitition  बहुत बढ़ गया है तो सबसे ज्यादा यहाँ जरुरी है की हम भी अपने आपको तैयार करे। और खुद को तैयार करने के लिए सबसे पहले जरुरी ये है की हमको अपनी Personality में Change लाये। और ये कोई कठिन काम नही है आप बहुत आसानी से अपनी Personality Develop कर सकते है 

तो आइये जाने कुछ खास तरीके जिनसे आप अपनी personality को बेहतर बना सकते है


#1 एक अच्छी मुस्कान :-

 ये तो आप भी जानते है बिना एक अच्छी मुस्कान के बिना कोई काम नही हो सकता तो  क्यों अपने हर काम को सबसे अच्छा बनाया जाये एक अच्छी मुस्कान के साथ। जब भी आप किसी भी नए व्यक्ति से मिलते है तो सबसे ज्यादा यही जरुरी है कि आपके चहरे पर एक अच्छी सी मुस्कान हो इससे लोग आपको और भी अच्छे  से जानने लगेंगे  और आपकी तरफ आकर्षित होंगे।.......... एक बार मुस्कुराकर तो  देखिये आपका काम जरूर बनेगा

#2 एक अच्छी सोच :-  


सफलता पाने के लिए जरुरी ये है की आप अपनी सोच में परिवर्तन लाये। एक अच्छी सोच आपकी जिंदगी को एक नया आयाम देगी हर कोई आपकी सोच को परखता है अगर आपकी सोच में नकारात्मकता होगी तो आप सबसे पीछे रह जायेंगे। अपनी जिंदगी में एक उजाला लाये और अंधकार को पीछे छोड़ आइये और हासिल कर लीजिये हर कामियाबी को

#3 कपड़ो पर दे खास ध्यान :-


अच्छे कपडे और अच्छा व्यव्हार आपकी personality को बेहतर बना सकती है आज कल के नए युग में सबसे पहले हर कोई कपड़ो पर पहले गौर करता है कपड़ो हर occasion  के साथ पहने, खास कर महिलाये अपने कपड़ो पर बिलकुल भी ध्यान नही देती वे लोग हर किसी occasion में साड़ी को पहनना पसंद करती है पर ये नही देखती की उनकी साड़ी किस तरह की है बस पहन लेती है वो ये  नही जानती की उनकी एक गलती उनकी जिंदगी पर कितना गलत प्रभाव दाल सकती है इसलिए सबसे ज्यादा जरुरी ये है की आप अपने कपड़ो पर खास ध्यान दे।


#4 एक अच्छी सी आवाज:-  


किसी को भी ये पसंद नही आता की कोई उनके सामने ऊँची आवाज में बात करे या इस तरह बोले की जिससे कानो को चुभन महसूस होने लगे। अपनी आवाज को एक दम कम रखिये और हर बात पर लड़ने की बजाये बातो को सन्ति से सुलझाने की कोशिश करे। अपने आस पास के लोगो से एक दम  एच व्यव्हार रखे।


#5 अपने Ego को पीछे छोड़िये:- 


हर किसी को सबसे पहले जरुरी है की वो अपने Ego  को पीछे छोड़ दे। खास कर अपने काम की जगह पर तो बिकुल इसको अपने साथ मत राखिए। अगर आप जीतना चाहते है तो सबसे पहले अपने पीछे वाले को अपने साथ लेन की कोशिश करे तभी आप असल में जीत हासिल कर सकते है 


#6 किसी की चुगली  करे:-


 अगर आप एक professional  जगह पर काम कर रहे है तो ध्यान में रखना होगा की आप किसी की चुगली करे किसी की नाकामयाबी का मजाक उड़ने पर आप कभी भी आगे नही बढ़ पाएंगे बल्कि जहा है वह से भी नीचे गिर जायेंगे  अगर आप किसी की चुगली कर रहे है तो सामने वाला व्यक्ति और ज्यादा बढ़ा  कर उसको बताता है जिससे आप सबके सामने शर्मिदा हो सकते है  और ये आपके careear  को तबाह कर सकती है इसलिए जहाँ  तक हो सके चुगलियों से बचे।

#7 मन में Confidence रखे:-


किसी भी नए काम करने से पहले आप बहुत जल्दी खबरा जाते है और कुछ नही कर पाते जरुरी ये है की अपने Confidence को कम होने दे क्योकि Confidence कम होने से सामने वाला आपका बहुत फायदा उठता है 

अगर अपने इन सभी तरीको को अपना लिया तो यकीन मानिये हर सफलता आपके कदम चूमेगी और आपको सबसे आगे ला क्र खड़ा कर देगी तब आपको लगेगा की है अब मुझमे कुछ भी बाकि नही है 

© 2019 All Rights Reserved By Prakshal Softnet