सावधान इंडिया: क्या सच में इंडिया सावधान हुआ या एक नई सोच मिली crime करने के लिए?
मेरा भारत महान
, I Love My India, Safe India और न
जाने क्या क्या
बोला जाता है
भारत मैं। पर मुझे
नही लगता की
मेरा भारत महान है या सुरक्षित है
क्योकि ऐसा देश कभी भी
सुरक्षित नही हो सकता जहाँ
crime को
रोकने की बात
करने वाले खुद
ही crime को बढ़ावा देते
है क्योकि हर कोई
माँ के पेट
से सिख कर
नही आता है
हर इंसान को
अच्छे और बुरे
का ज्ञान दुनिया
में आकर ही
मिलती है
आज कल के
इस modern ज़माने में हर
कोई इंसान अगर कुछ भी सीखता
है तो बस
TV, Radio, Computer और
mobile के
माध्यम से। क्योकि
हमारा भारत अब
Digital जो
बन गया है
इन सब माध्यमो के
सहारे हम कई
अच्छी बाते भी सीखते
है लेकिन उसके
साथ साथ ऐसी
बातो को भी
देखने को मिल
जाती है जिससे इंसान
के अंदर भय
तो पैदा होता
ही है और
उसके साथ ही
उसके अंदर जुर्म
की भी जगह
बन जाती है क्योकि ये तो
हम भी देख
रहे है TV में आजकल
ऐसी बाते दिखाई जाने लगी है
जिसकी कोई हद
नही है
ऐसे ही कुछ
Reality Show जिनके
बारे में आज
में आपको जरूर
बताना चाहूंगी जो
भारत से जुर्म
को मिटाये के
लिए बनाये गए
है लेकिन इन
सब से इंसान
कुछ अच्छा सीखे
या न सीखे
लेकिन crime करने के तरीके
जरूर मिल जाते
है
#1 सावधान इंडिया: "सावधान इंडिया-
India's fight back" "lifeok" चैनल का
सबसे मशहूर और
सबसे ज्यादा देखे
जाना वाला धारावाहिक जिसको
अधिकांश घरो में देखा
जाता है लेकिन
क्या आपको नही
लगता इस धारावाही में जुर्म के ऐसे-ऐसे किस्से देखने
को मिलते जो
शायद कभी हुए
भी नही। और
तो और जुर्म
करने के ऐसे
तरीके पेश किये
जाते है जिससे
इंसान सचेत तो कम
होता है बल्कि
उसको
दोहराने के बारे में
भी सोचने लगता
है इंसान अपने आप
को इसका आदि
बना चूका है
और जो भी
इसमे मनगड़त कहानी दिखाई जाती है
उसको अपनी निजी
जिंदगी में ढालने
की कोशिश करता है
और ये कोशिश
आगे
जा कर एक
जुर्म को बढ़ावा
देती है
#2 Crime Petrol:
एक जाना माना
धारावाही जिसकी
प्रशंसा हर कोई करता
है लेकिन में
नही मानती क्योकि
जिस उद्देश्य के
लिए इसको बनाया
गया था उसका
असर तो अभी
तक नही पड़ा
बल्कि अपराधियो को
जुर्म करने की
नई सोच जरूर
मिल गई। इस
तरह के धारावाही से
इंसान प्रेरित नही
होता बल्कि उसके
अंदर कई जुर्म
की भावना पैदा
होती है और
वो कही न
कही जुर्म को
बढ़ावा जरूर देता
है
#3 CID :
सबसे ज्यादा
मशहूर धारावाही जिसको हर कोई
देखना पसंद करता
है बच्चा हो
या बूढ़ा हर
कोई इसका दीवाना
है लेकिन आपको
नही लगता की
सच में जो
भी दिखाया जाता
है वैसा होता भी
है या नही?
मैंने तो आज
तक किसी murder में या
चोरी में या
कोई भी क्राइम
में सबसे पहले
CID को आते नही देखा और तो
और जुर्म को
तो ऐसे पेश
किया
जाता है जिससे
अच्छा खास इंसान
अपराधी बनने की
कोशिश करने लगता
है इसमें दिखाई
जाने
वाले हर हिस्से
से बस जुर्म
को कैसे कर
सकते है उसकी
सिख मिलती है
ऐसे कई और
भी धारावाही है
जिसमे कुछ इसी तरह की कहानियां बताई
जाती है पर ये
सोचने वाली बात
नही है की इन सबके कारण
इंसान बहुत कुछ
सिख गया है
जुर्म तो कम
हुआ नही बल्कि
जुर्म को करने
के बहुत तरीके
जरूर मिल गए
है इन सबको
बंद करवाया जाये
अगर कुछ दिखाना
ही है तो
ऐसी चीजे दिखाओ
जिससे इंसान को
हिम्मत आये और
वो मजबूत बन
सके और वो
जुर्म के खिलाफ
खड़ा हो सके
न की उसका
ही साथी बन
जाये तभी बोलना
"India's fight back"।
Post a Comment