Bhopal The Second Cleanest City In India Twice| स्वच्छ भारत सर्वेंक्षण क्या है इसकी सच्चाई

Swachh Bharat Survekshan-Bhopal The Second Cleanest City In India Twic

स्वच्छ भारत सर्वेंक्षण -Bhopal The Second Cleanest City In India Twice - क्या है इसकी सच्चाई

2 October 2016, वो दिन जब भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी द्वारा एक Swachh Bharat Survekshan अभियान की शुरुआत की गई थी। बाकि सभी अभियान की तरह Swachh Bharat Survey को भी कई ज़ोरो शोरो से शुरू किया था, कई लोगों ने आगे आकर इसका समर्थन भी किया,

लेकिन उसके बाद क्या..........?

आल्सो रीड :-  




जानिये Swachh Bharat Survekshan के बारे में कुछ रोचक बातें 

 कितने दिनों तक आखिर ये बात आपको याद रही, कुछ दिनों बाद फिर से आप अपनी वही रोज वाले कामो में व्यस्त हो गए। देश के हर शहर, हर गांव, और हर गली मोहल्ले को साफ़ रखने लिए Government और Swachh Bharat Survekshan विभाग द्वारा, कचरा गाडिया भी पहुंचाई ताकि हर कोई हर रोज अपने आस-पास सफाई रख सके। लेकिन तब भी लोग कचरा बाहर फेंकने से बाज़ नहीं आए।

स्वच्छ भारत सर्वेंक्षण के दौरान देश में सबसे ज्यादा स्वच्छ शहरों व गांव के नाम की Swachh Bharat Abhiyan Ranking List को सामने लाया गया है| जिसमे मध्य प्रदेश का इंदौर, देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है,और  दूसरा स्थान भी इसी राज्य की राजधानी भोपाल ने Second Cleanest City In India का खिताब हासिल किया है

कहने को तो हमारे लिए बड़े गौरव की बात होगी, की हमारे अपने प्रदेश के दो शहर इंदौर और भोपाल  को स्वछता के लिए पहले और दूसरे पायेदान पर रखा गया। लेकिन क्या आपको सही में लगता है की ये फैसला सही है। एक बार इंदौर का मान भी ले की वहाँ साफ़ सफाई वाकई में है लेकिन क्या आपको लगता है की भोपाल सही में लायक था, की उसको जो साफ़-सफाई के लिए Second Cleanest City In India याने दूसरे स्थान पर रखा गया
 
जो लोग भी भोपाल में रहते है उनको ये बात बहुत अच्छे से पता होगी कि भोपाल में कितनी सफाई है, अभी जा कर देखे तो कही न कही आपको कचरों का ढेर पड़ा मिल ही जायेगा। और ऐसे शहर को देश दूसरा सबसे सफाई  वाली जगह का दर्जा दिया गया हैसिर्फ कुछ इलाकों  को साफ़ रखने से पूरा शहर साफ़ नहीं हो जाता

क्या बिक गई है Government:-


Swachh Bharat Survekshan-Bhopal The Second Cleanest City In India Twic

अब और क्या बोल सकते है जिनको भोपाल साफ़ दिखाई दि, या तो वो लोग अंधे है जिन्हे गंदगी की जगह सफाई नजर आती है, या फिर हमारी government  बिक गई है। ऐसा लगता है की जैसे भोपाल को इस Swachh Bharat Abhiyan Ranking List में शामिल करने के लिए अच्छी खासी रिश्वत दी गई हो। क्योकि और कोई कारण समझ में आता ही नहीं की जिससे भोपाल को ये उपाधि मिले। 

Swachh Bharat Survekshan- सफाई करने में नंबर 1 है भोपाल के सूअर:-


Swachh Bharat Survekshan-Bhopal The Second Cleanest City In India Twic

इंसान से तो अपील कर-कर के थक चुके है की साफ़ सफाई में अपना योग दान दे लेकिन वो सुनते ही कह है। तो अब इनसे अपेक्षा रखने से क्या फायदा, इनसे अच्छे तो यहाँ के सूअर है जो कम से कम हमारे द्वारा फैलाई गई गंदगी को तो साफ़ कर देते है। और जो हमारी Government है जिन्होंने सफाई का जिम्मा अपने ऊपर उठाया है, वो तो खुद आँख और कान बंद करके बैठ गई है। इसलिए अगर किसी को इनाम मिलना चाहिए,  तो यहाँ के सुअरों को मिलना चाहिए।

कही Swachh Bharat Survey करने वाले भोपाली ही तो नहीं थे:-

जिन्होंने भोपाल का Swachh Bharat Survey  किया है वो लोग कही भोपाली तो नहीं थे, जिन्हे गंदगी में भी सफाई नजर आती है। क्योकि अगर कोई बाहर का होता तो कचरा तो उसको नजर आता ही। ऐसी हरकते तो भोपाली ही करते है जिन्हे तो भोपाल में कोई कमी नजर नहीं आती।

Swachh Bharat Survekshan-Bhopal The Second Cleanest City In India Twic

मुझे तो गर्व से ज्यादा शर्म आ रही है की हमारी गवर्नमेंट Swachh Bharat Abhiyan Ranking में इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकती है। जिस दिन भोपाल को स्वछता के लिए दूसरा स्थान मिला तो मेने तुरंत घर से बहार जा कर देखा की कितनी सफाई है। लेकिन जहा तक मेरी नजर गई मुझे कचरे के अलावा कुछ और नजर नहीं आया। मेने उन जगहों की तस्वीरें भी ली है जो ये साबित करती है की भोपाल दूसरे स्थान पर तो क्या किसी भी स्थान पर आने के लाया नहीं है।



 #1  Images of Bhopal, Near to Piplani Petrol Pump,Bhopal

Swachh Bharat Survekshan-Bhopal The Second Cleanest City In India Twic

#2 Second Cleanest City In India, Old Ashoka Garden,Bhopal


Swachh Bharat Survekshan-Bhopal The Second Cleanest City In India Twic

#3 Live Picture of Bhopal, Punjabi Bagh Ashoka garden, Bhopal

Swachh Bharat Survekshan-Bhopal The Second Cleanest City In India Twic

#4 Live Picture of Bhopal, Ashoka Garden Bhopal

Swachh Bharat Survekshan-Bhopal The Second Cleanest City In India Twic

आशा करता हूँ आप सभी को मेरा नजरिया समझ आया होगा। मैं Swachh Bharat Survekshan Abhiyaan को गलत नहीं कह रहा यह तो बहोत ही अछि शुरुआत है, हमारे भारत को स्वच्छ बनाने की। लेकिन Second Cleanest City In India उसको बनाना चाइये जो उस लायक हो। और भोपाल को सेकंड नहीं नंबर `1  बनाना  है और इसके लिए सिर्फ हमारी सरकार ही नहीं हम सबको भी साथ मिल कर Swachh Bharat Survey में हाथ बटाना होगा।


Tags:- Second Cleanest City In India, Swachh Bharat Survekshan, Swachh Bharat Abhiyan Ranking, Swachh Bharat Survey

Post a Comment

0 Comments

© 2019 All Rights Reserved By Prakshal Softnet