Onion Benefits In Hindi | एक प्याज क्या-क्या कर सकता है??

एक प्याज क्या-क्या कर सकता है??Onion Benefits In Hindi

एक प्याज क्या-क्या कर सकता है?? Onion Benefits In Hindi

5AmPopUp के Articles in Hindi केटेगरी में आप सभी का एक बार फिर से बहोत बहोत स्वागत है आइये इस Onion Ke Fayde In Hindi article में आज हम पड़ते है एक प्याज़ की खूबियों के  बारे में। 

Onion Benefits In Hindi and Effects Of Onion On Human Body

रात को सोने से पहले प्‍याज का टुकड़ा मोजे में रखने से कई फायदे होते हैं। ये तो कई लोग जानते हैं कि प्‍याज हवा को शुद्ध करते हैं|  पर यह काफी कम लोग जानते हैं कि जब इन्‍हें शरीर Human Body पर लगाया जाता है तो यह शरीर में कीटाणुओं  का भी नाश करता हैं। मोजे में प्याज रख कर सोने से सेहत को भी अच्छा रखा जा सकता है।

Read Now:-  





यह बात Medically भी कही गई है कि प्‍याज में मौजूद फॉस्फोरिक Acid खून की धमनियों में जा कर खून को साफ़ बनाता है।  हमारे पैर काफी शक्‍तीशाली हैं और ये शरीर में आंतरिक अंगों तक सीधे पहुंच जाते है।

 
प्‍याज को मोजे़ में रखने के लिये एक देशी प्याज लें, जिससे कि वह Pesticide और अन्‍य Chemical से मुक्‍त हो। फिर इसकी दो स्‍लाइस काट कर दोनों मोज़ों में रख कर सो जाइये।

Onion Ke Fayde In Hindi - Onion Benefits In Hindi

प्‍याज की स्‍लाइस पांव को पूरी तरह से छूनी चाहिये। अब आइये जानते हैं ऐसा करने के सेहतमंद फायदे...

#1 बैक्टीरिया और रोगाणु का खात्मा- Good Effects Of Onion On Human Body

एक प्याज क्या-क्या कर सकता है??Onion Benefits In Hindi

प्‍याज में एंटी बैक्‍टीरियल और एंटी वायरल गुण होते हैं, जो शरीर पर रड़ने से बैक्‍टीरिया और रोगाणुओं का नाश करता है।


#2 खून का शुद्धिकरण 

एक प्याज क्या-क्या कर सकता है??Onion Benefits In Hindi

जब त्‍वचा दृारा प्‍याज से मौजूदा फास्‍फोरिक एसिड सोख लिया जाता है तो, खून को शुद्ध Blood Purification Process करने में मदद मिलती है।

Also Read :- Funny But True Facts- सुनने में अजीब लगेगी पर ये वो बातें है जो आपको बदल देंगी|

#3 नहीं होगा दिल का रोग-Is Onion Good For Heart?

एक प्याज क्या-क्या कर सकता है??Onion Benefits In Hindi

Yes Onion is Good For Heart जब प्‍याज के टुकडे को पांव के बीच में रख कर सोया जाता है, तब यह हृदय को स्‍वस्‍थ बनाता है।


#4 बदबू तो दूर की बात

एक प्याज क्या-क्या कर सकता है??Onion Benefits In Hindi

Onion Ke Fayde In Hindi ये जान कर आपको जरूर अजीब लगेगा लेकिन ये सच है प्याज को पैर में रखने के बाद आपको अपने पैर में से बदबू नहीं आएगी|  बल्कि आपके पैर से आने वाली बदबू से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जायेगा|


Tags:- Onion Ke Fayde In Hindi, Onion Benefits In Hindi, Effects Of Onion On Human Body, Is Onion Good For Heart

Post a Comment

0 Comments

© 2019 All Rights Reserved By Prakshal Softnet