Amazing Facts In Hindi About Life | कुछ लोग जिनकी पहचान आज भी है अनजान

Amazing Facts In Hindi About Life | कुछ लोग जिनकी पहचान आज भी है अनजान

Amazing Facts In Hindi About Life

 कुछ लोग जिनकी पहचान आज भी है अनजान


रोचक तथ्य इन हिंदी - हमारी दुनिया जितनी अजीब है उससे कही ज्यादा अजीब यहाँ की बाते है। और उससे भी ज्यादा अजीब यहाँ पर रहने वाले लोगों की कहानी है। वेसे तो इस Modern ज़माने में हर चीज की Information मिल जाती है। जिसका श्रेय सभी लोग Internet को देते है। Internet के माध्यम से हम हर किसी की Information पा सकते है। चाहे किसी जगह के बारे में जानना हो, या किसी नयी चीज के बारे में पता करना हो, Internet पर हर सवाल का जवाब संभव है। आइये जानते है ऐसे ही कुछ रोचक तथ्य। Rochak Tathya In Hindi



लेकिन क्या आप जानते है की दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी है जिनकी पहचान आज तक नही हुई है। वो कोन  थे, कहा रहते थे, उन परिवार कोन है कोई नही जनता। और इस बात को काफी ज्यादा वक्त भी होगया है लेकिन आज भी उन लोगो की पहचान नही हो पाई है। लेकिन इन लोगो की तस्वीरे पूरी दुनिया में मशहूर हो चुकी है और ये तस्वीरे अपने साथ कई सरे रहस्य छोड़ गई है। चलिए जानते है कुछ Rochak Tathya and Interesting Facts About Life In Hindi. 

Also Read:- 

#1 The Falling Man-Real Fact Of Life In Hindi

Amazing Facts In Hindi About Life | कुछ लोग जिनकी पहचान आज भी है अनजान

जब 9/11 में अमेरिका के ट्विन टॉवर पर आतंकी हमला हुआ, उसी समय एक व्यक्ति के सर के बल नीचे गिरती तस्वीर कैमरों में कैद हुई। इस व्यक्ति की तस्वीर पूरी दुनिया में छा गई, पर गिरने वाले की अबतक पहचान नहीं हो पाई। कुछ लोगों के अंदाजे के मुताबिक सर के बल नीचे गिर रहे व्यक्ति का नाम जोनाथन ब्राइले था, जो रेस्टोरेंट में काम करता था। पर आधिकारिक रूप से इसकी कभी पुष्टि नहीं हो पाई।



#2 The Shadow of Hiroshima steps-True Facts Of Life In Hindi

Amazing Facts In Hindi About Life | कुछ लोग जिनकी पहचान आज भी है अनजान
द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जब हिरोशिमा पर परमाणु हमला हुआ, तो 3 लाख लोग एक झटके में मौत के मुंह में समा गए। ये तस्वीर धमाके वाली जगह से 850 फिट की दूरी पर खींची गई, जहां कोई व्यक्ति बैठा हुआ था, पर परमाणु बम की ताकत ने उसे पूरी तरह से मिटा दिया। सिवाय उसकी परछाई के। इस छाया की वास्तविकता की कभी पहचान नहीं हो पाई, कि वो कौन था।True Facts Of Life 

 

#3 Unknown dead girl with a smile-True Facts Of Life

Amazing Facts In Hindi About Life | कुछ लोग जिनकी पहचान आज भी है अनजान

मुस्कान के साथ सीन नदी में मृत मिली अनजान लड़की: इस लड़की की पहचान कभी नहीं हो पाई। ये कौन थी, जिसके चेहरे पर मौत का कोई शिकन नहीं। कोई दर्द नहीं, बल्कि चेहरे पर संतोष से भरी मुस्कान थी। इस लड़की की तस्वीरों को लोगों ने खरीदा, और ये तस्वीरें सबसे ज्यादा 'किस' की गई तस्वीर में से एक है। इस लड़की के चेहरे की तस्वीर से एक मूर्ति बनाई गई, जो उसी की तरह रहस्यमयी मुस्कान के साथ दिखती रही।

#4 The Sudanese Child-True Facts Of Life

Amazing Facts In Hindi About Life | कुछ लोग जिनकी पहचान आज भी है अनजान
True Facts Of Life सूडान की यात्रा पर निकले फोटोजर्नलिस्ट केविन कार्टर की इस तस्वीर ने दुनिया में तहलका मचा दिया। जिसमें मौत के द्वार पर झुके बच्चे की तस्वीर थी। इस तस्वीर के पीछे गिद्ध उसकी मौत का इंतजार करता दिखा। ये बच्चा कौन था, इसकी कभी पहचान नहीं हो पाई। इस तस्वीर ने तत्कालीन सूडान की बेबसी को दुनिया के सामने लाकर दुनिया को हतप्रभ कर दिया।


#5 Last Jewish identity yet unknown-True Facts Of Life

Amazing Facts In Hindi About Life | कुछ लोग जिनकी पहचान आज भी है अनजान

द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नाजियों की मौत की मशीनों ने लाखों लोगों को काल का ग्रास बनाया। उसी दौरान ये फोटो खींची गई थी, जो विनित्सा का आखिरी जीवित यहूदी था और मरने वाला था। इस यहूदी की कभी पहचान नहीं हो पाई।


#6 The Babushka Lady-Interesting Facts About Life In Hindi

Amazing Facts In Hindi About Life | कुछ लोग जिनकी पहचान आज भी है अनजान
अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या के समय एक महिला वहां दिखी थी, जो कई लोगों के कैमरों में कैद हुई। माना जाता रहा कि कैनेडी की हत्या उसके हाथों में पकड़े गए कैमरे रूपी पिस्तौल से हुई। पर उस महिला की कभी पहचान नहीं हो पाई और न ही उस कैमरे या पिस्तौल का कुछ पता चला। बाद में एक महिला ने दावा किया कि वही उस समय वहां थी, पर वो साबित नहीं कर पाई। 


#7 D. B. Cooper-Amazing Facts In Hindi About Life

Amazing Facts In Hindi About Life | कुछ लोग जिनकी पहचान आज भी है अनजान
ये व्यक्ति अमेरिकी वायुयान सेवा के इतिहास का पहला और आखिरी व्यक्ति है, जिसकी पहचान कभी नहीं हो पाई। इसने अमेरिकी जहाज को हवा में ही हाइजैक कर लिया और 2 लाख अमेरिकी डॉलर के साथ जहाज के कहीं उतरने से पहले ही पैरासूट के साथ जहाज से कूद गया। लाख कोशिशों को बावजूद अमेरिकी एजेंसियां उसे पकड़ नहीं पाई। काफी खोजबीन के बाद 4 सालों पर कुछ कैश कोलंबिया नदीं में मिला, पर बाकी का कैश और पैरासूट समेत कभी कूपर को पुलिस खोज ही नहीं पाई।

Read More Rochak Tathya In Hindi:-
Tags:- Amazing Facts In Hindi About Life, Interesting Facts About Life In Hindi, True Facts Of Life In Hindi, Real Fact Of Life In Hindi

Post a Comment

5 Comments

  1. शानदार लेख असि लिखते रहे आपके नए पोस्ट के लिए हमेसा एक्ससिटेड हु.

    ReplyDelete

© 2019 All Rights Reserved By Prakshal Softnet