Indian Myths And Facts | नारी के ये 5 रूप जो हर किसी के लिए है आदर्श


Indian Myths And Facts  | नारी के ये 5 रूप जो हर किसी के लिए है आदर्श

Indian Myths And Facts  | नारी के ये 5 रूप जो हर किसी के लिए है आदर्श 
भारतीय पौरणिक इतिहास में ऐसे ही कई हस्तियों का वर्णन मिल जाएगा जिन्होंने अपने कार्य और बलिदान के चलते लोगों को मन में अपने प्रति सकारात्मक छवि पेश की। उसी तरह भारतीय पौराणिक इतिहास में ऐसी 5 औरतों का जिक्र है जो आदर्श नारी कहलाती हैं। उन पांच औरतों को ही पंचकन्या कहा जाता है। इनमें से कुछ त्रेतायुग की तो कुछ द्वापर युग की थीं। 
 
 ख़ास लेख केवल आपके लिए :-


आइये जानते है उन सभी नारीओं की कहानी-Interesting Facts About Indian Mythology

#1 अहिल्या-Amazing Women In History

Indian Myths And Facts | नारी के ये 5 रूप जो हर किसी के लिए है आदर्श
अहिल्या को चिर-यौवन का वरदान था अर्थात वो हमेशा 16 साल की ही रहने वाली थीं। गौतम ऋषि से उनका विवाह हुआ पर इंद्र की उनपर बुरी नजर थी। एक दिन मौका पाकर इंद्र ने गौतम ऋषि का रूप लेकर अहिल्या से अपना प्रेमाग्रह किया जो अहिल्या ने अनजाने में मान लिया। इसके फलस्वरूप उसे पत्थर की होने का श्राप मिला। इसके बावजूद अहिल्या ने अपनी पवित्रता साबित की और राम के चरण स्पर्श से उसकी गति हुई और वो गौतमी या गोदावरी नदी के रूप में बहने लगी।

#2 मंदोदरी

Indian Myths And Facts | नारी के ये 5 रूप जो हर किसी के लिए है आदर्श
मंदोदरी राक्षस राज रावण की पत्नी थी। रावण की मौत के बाद उसने विभीषण से शादी कर ली जो उसका देवर था। रावण जब सीता को हर कर लंका लाए तो मंदोदरी ने इसका कड़ा विरोध किया। मंदोदरी को रावण की महिलाओं के प्रति आसक्ति की कमजोरी पता थी। बावजूद इसके वह रावण से बहुत प्यार करती थी। मंदोदरी ने ही सीता को श्राप दिया था कि वह अपने पति द्वारा त्याग दी जाएगी।Amazing Women In History

#3 तारा-

Indian Myths And Facts | नारी के ये 5 रूप जो हर किसी के लिए है आदर्श
Indian Myths And Facts तारा वानर राज बाली की पत्नी थी। बाली के मर जाने के धोखे में उसने सुग्रीव से शादी कर ली लेकिन जब बाली आया तो उसने उसे फिर हथिया लिया। लेकिन श्रीराम द्वारा बाली को मारे जाने के बाद तारा ने दोबारा सुग्रीव को अपना लिया। इसके बाद भी तारा ने बाली की मौत पर विलाप किया था तब श्रीराम ने उसे प्रवचन दिया और उसका मोह जाता रहा। लेकिन तारा ने सुग्रीव और बाली दोनों का साथ दिया।

#4 कुंती

Indian Myths And Facts | नारी के ये 5 रूप जो हर किसी के लिए है आदर्श
कुंती पांडवो की मां थी। कुंती ने दुर्वासा ऋषि की सेवा की और बदले में वशीकरण मंत्र पाया जिससे वह किसी भी देवता के आह्वान कर पुत्र प्राप्ति में सक्षम थी। कुंती ने शादी से पहले सूर्य का आह्वान किया और कर्ण के रूप में पुत्र पाया जिसे उसने पानी में बहा दिया था। जब पांडु को महिला से संबंध के दौरान मौत होने का श्राप मिला तो इसी मंत्र के जरिए कुंती ने देवताओ का आह्वान कर 5 पुत्र पाए। इन सबके बाद भी वह एक आदर्श पत्नी और मां साबित हुई।Indian Myths And Facts 

#5 Interesting Facts About-द्रौपदी

Indian Myths And Facts | नारी के ये 5 रूप जो हर किसी के लिए है आदर्श
द्रौपदी के पांच पति थे। इसके बावजूद आजीवन उनका कौमार्य बना रहा। इसीलिए उन्‍हें कन्‍या कहा जाता था नारी नहीं। वेद व्‍यास ने द्रौपदी को आशीर्वाद दिया था कि वह एक-एक वर्ष के लिए सभी पांडवों के साथ रहेंगी और जब वह एक भाई से दूसरे भाई के पास जाएगी, तो उसका कौमार्य दोबारा वापस आ जाएगा। दुश्शासन द्वारा किए गए अपमान का द्रौपदी ने जो बदला लिया वो महिलाओ के लिए आज भी एक आदर्श है।Interesting Facts About Indian Mythology
Read More:-
Tags:-Indian Myths And Facts,Interesting Facts About Indian Mythology,Amazing Women In History

Post a Comment

0 Comments

© 2019 All Rights Reserved By Prakshal Softnet