Kya Sach Mein Bhoot Hote Hain? क्या भूत सच में होते है? क्या सच में आत्माये होती है? या सिर्फ ये सब हमारा डर है? हजारो सालो से लोग बस इसी बात को खोजते आये है, की क्या सच में भूत होते है? कुछ लोग बोलते है की भूत होते है । पर कुछ लोगो का ये मनना है की भूत जैसा कुछ नही होता है। ये बस हमारे मन का डर होता है। जो हमको हकीकत में नजर आने लगता है।
लेकिन बहुत सी ऐसी कहानियां हमारे सामने आई है। जिनसे यही साबित हुआ की आत्माओँ का वजूद भी इस दुनिया में है। पर कुछ लोग इन सब बातो को बकवास मानते है। तो आज उन लोगों भी यकीन हो जायेगा की भूत होते है या नही? Bhoot Hote Hai Ya Nahi
Also Read:- 15 Rochak Tathya In Hindi| चौकाने वाले रोचक तथ्य
उन्होंने उन सभी जगह जा कर सब पता किया और बहुत गहराई में जा कर जांच कि और कई सारे सबूत इकट्टा किये वो जैसे-जैसे उस जांच में आगे बढ़ते उनको कुछ नया पता चलता।
Paranormal Investigation के बाद कई ऐसी फिल्मो को बनाया गया जो इस जाँच से संबंधित थी जैसे 2004 में आई एक फिल्म Ghost Buster और 2007 में आई Ghost Adventures: The Beginning. ये दोनों ही Paranormal Investigation का ही एक हिस्सा है।
सभी वैज्ञानिको ने एक औरत के शरीर को एक कांच के कमरे में बंद कर दिया, वो औरत मारने ही वाली थी इसलिए वैज्ञानिको उसको अपनी जांच का एक हिस्सा बनाया । उन्होंने उसको बंद करके रख दिया उन्होंने सोचा की जब इस काँच के रूम में 1% हवा भी नही जा सकती तो अगर आत्माये होती है, तो वो हवा के संपर्क जरूर आएंगी इस लिए उन्होंने उस कमरे को चुना।
कुछ देर बाद इंतज़ार करने बाद उन्होंने एक अजीब सी हलचल दिखाई दी उस औरत के शरीर के आस-पास एक अजीब सा साया देखा गया। बहुत देर तक वो साया उस कमरे में घूमता दिखाई दिया फिर अचानक से कमरे के सभी काँच चटकने लगे और फिर वो सभी कांच टूट गए और वो साया गायब हो गया।
ऐसी बहूत सी जांचे उन सभी के द्वारा की गई, जिनके परिणाम बहुत ही खतरनाक साबित हुए और उनको भी भूतो की मौजूदगी पर यकीन होने लगा, और ऐसे बहुत सी घटनाये हुई जिनके ऊपर फिल्म भी बनाई गई है।
#2 The Texas Chainsaw Massacre (1974) ...
#3 A Nightmare On Elm Street (2010) ...
#4 Child's Play (1988) ...
#5 The Amityville Horror (2005) ...
#6 Psycho (1960) ...
#7 The Girl Next Door (2007) ...
#8 The Conjuring (2013)
ये सभी फिल्म सच्ची घटनाओ पर आधारित है। हमारी दुनिया के अलावा एक और दुनिया भी हमारे इर्द-गिर्द होती है। पर जिसका हमको कोई अहसास नही होता है। लेकिन ये भी जरुरी नही न की जो चीज़ हमको दिखाई न दे वो असल में होती नही है। पर सच्चाई से भाग नही सकते कभी न कभी आपका कल आपके सामने जरूर आएगा।
Also Read:-
Tags:- Bhoot Hote Hain, Bhoot Kaise Hote Hai, Kya Sach Mein Bhoot Hote Hain, Kya Bhoot Pret Hote Hain
लेकिन बहुत सी ऐसी कहानियां हमारे सामने आई है। जिनसे यही साबित हुआ की आत्माओँ का वजूद भी इस दुनिया में है। पर कुछ लोग इन सब बातो को बकवास मानते है। तो आज उन लोगों भी यकीन हो जायेगा की भूत होते है या नही? Bhoot Hote Hai Ya Nahi
Also Read:- 15 Rochak Tathya In Hindi| चौकाने वाले रोचक तथ्य
Bhoot Hote Hai Ya Nahi? Bhoot Kaise Hote Hai
जी हाँ.......... आपको यकीन नही होगा पर इस बात को खुद किसी और ने नही बल्कि वैज्ञानिको ने भी इस बात को माना है। की आत्माएं हकीकत में होती है। ये तो हम सब जानते है। की वैज्ञानिक इन बातो पर कभी यकीन नही करते, इन सब बातो को बकवास मानते है। और यही बात को साबित करने के लिए उन्होंने भूतो की मौजूदगी पर जाँच पड़ताल की और नतीजे में जो उनके हाथ लगा उसके बाद वो भी इस बात पर यकीन करने लगे है।क्या हुआ जब वैज्ञानिको ने भी भूतो की मौजूदगी पर विश्वास किया? Bhoot Sach Me Hote Hai
आत्माओ की मौजूदगी को साबित करने के लिए कई लोगो ने इस बात की तह तक जाने की कोशिश की और कुछ लोगो को आत्माओ पर यकीन होने लगा है। और उन लोगों में से कुछ वैज्ञानिक भी है। जिन्होंने आत्माओ को महसूस किया है। सभी वैज्ञानिको द्वारा एक आसाधारण जांच (Paranormal Investigation) की गई।उन्होंने उन सभी जगह जा कर सब पता किया और बहुत गहराई में जा कर जांच कि और कई सारे सबूत इकट्टा किये वो जैसे-जैसे उस जांच में आगे बढ़ते उनको कुछ नया पता चलता।
Paranormal Investigation के बाद कई ऐसी फिल्मो को बनाया गया जो इस जाँच से संबंधित थी जैसे 2004 में आई एक फिल्म Ghost Buster और 2007 में आई Ghost Adventures: The Beginning. ये दोनों ही Paranormal Investigation का ही एक हिस्सा है।
Jee Haan Bhoot Hote Hain
सभी वैज्ञानिको ने एक औरत के शरीर को एक कांच के कमरे में बंद कर दिया, वो औरत मारने ही वाली थी इसलिए वैज्ञानिको उसको अपनी जांच का एक हिस्सा बनाया । उन्होंने उसको बंद करके रख दिया उन्होंने सोचा की जब इस काँच के रूम में 1% हवा भी नही जा सकती तो अगर आत्माये होती है, तो वो हवा के संपर्क जरूर आएंगी इस लिए उन्होंने उस कमरे को चुना।
कुछ देर बाद इंतज़ार करने बाद उन्होंने एक अजीब सी हलचल दिखाई दी उस औरत के शरीर के आस-पास एक अजीब सा साया देखा गया। बहुत देर तक वो साया उस कमरे में घूमता दिखाई दिया फिर अचानक से कमरे के सभी काँच चटकने लगे और फिर वो सभी कांच टूट गए और वो साया गायब हो गया।
ऐसी बहूत सी जांचे उन सभी के द्वारा की गई, जिनके परिणाम बहुत ही खतरनाक साबित हुए और उनको भी भूतो की मौजूदगी पर यकीन होने लगा, और ऐसे बहुत सी घटनाये हुई जिनके ऊपर फिल्म भी बनाई गई है।
Top 8 Movies On Paranormal Activites:-
#1 The Exorcist (1973) ...#2 The Texas Chainsaw Massacre (1974) ...
#3 A Nightmare On Elm Street (2010) ...
#4 Child's Play (1988) ...
#5 The Amityville Horror (2005) ...
#6 Psycho (1960) ...
#7 The Girl Next Door (2007) ...
#8 The Conjuring (2013)
ये सभी फिल्म सच्ची घटनाओ पर आधारित है। हमारी दुनिया के अलावा एक और दुनिया भी हमारे इर्द-गिर्द होती है। पर जिसका हमको कोई अहसास नही होता है। लेकिन ये भी जरुरी नही न की जो चीज़ हमको दिखाई न दे वो असल में होती नही है। पर सच्चाई से भाग नही सकते कभी न कभी आपका कल आपके सामने जरूर आएगा।
Also Read:-
- Incredible India In Hindi | कुछ अनजाने और अनसुलझे से रहस्य
- Most Amazing Temples In India | रहस्यमय मंदिर और उनकी अनोखी कहानियां
- दुनिया के बारे में अज्ञात तथ्य | Top 10 Unknown Facts in The World
- रहस्यमय तस्वीरों से जुडी रहस्यमय घटनाएं - Mysterious Photos That Cannot Be Explained
5 Comments
'top job gyan'very good information frinds ,apki post bhahut achhi lagi thanku frind'jankari'
ReplyDeleteThanks Dear Dear Keep Reading Keep Commenting
ReplyDeletehello
ReplyDeletehello
ReplyDeletehello dost
ReplyDelete