Anuched Lekhan In Hindi | अनुच्छेद लेखन किसे कहते हैं?

Anuched Lekhan In Hindi | अनुच्छेद लेखन

What is Anuched Lekhan In Hindi | अनुच्छेद लेखन किसे कहते हैं?

What is Anuched Lekhan? अनुच्छेद लेखन क्या है ?
 
आजकल बच्चों को यह पता ही नहीं है कि अनुच्छेद लेखन किसे कहते है? Anuched Lekhan Kaise Likhte Hain?
 
जबकि वह अपनी दैनिक शिक्षा की पद्धति में अनुच्छेद लेखन का उपयोग अधिक कर रहा है। तो सबसे पहले आप यह समझ ले कि अनुच्छेद लेखन को अंग्रेजी भाषा में पैराग्राफ राइटिंग कहा जाता है। 
 
अंत तक अवश्य पड़ें मैंने अनुच्छेद लेखन को सरलता से समझने की पूरी कोशिश की है, इसके लिए Format Of Anuched Lekhan In Hindi  और Anuched Lekhan Example in Hindi भी लिखा है पड़ते रहिये और सीखते रहिये।

हमारे यह आर्टिकल्स भी आपके बहुत काम आयेंगे पड़ने के लिए अभी क्लिक करें 

अनुच्छेद लेखन क्या है? What is Anuched Lekhan Hindi

किसी एक विषय पर मुख्य बिंदुओं को मिलाकर सीमित शब्दों में अपने विचारों को प्रकट करने की शैली, अनुच्छेद लेखन Anuched Lekhan कहलाती है। विशेष तौर पर अनुच्छेद में छोटे-छोटे वाक्य शामिल होते हैं। जो परस्पर एक दूसरे से जुड़े होते हैं। जिस तरह अपने मेरे पूर्व लेख में निबंध लेखन लिखना सीखा था। उसी तरह अनुच्छेद को एक संक्षिप्त निबंध की संज्ञा भी दी जाती है। उसी तरह हम निबंध का संक्षिप्त रूप अर्थात लघुत्तम अनुच्छेद लेखन लिखना सीखेंगे। 

यह भी पढ़िए :-

Anuched Lekhan Means Paragraph Writing In Hindi | Hindi Mein Anuched

Anuched Lekhan In Hindi | अनुच्छेद लेखन

गौर करने वाली बात यह है, कि निबंध में पक्ष-विपक्ष तथा संबंधित सभी बिंदुओं का समावेश हमें मिल जाता है। लेकिन अनुच्छेद लेखन करते समय किसी भी प्रकार के पक्ष विपक्ष तथा तर्क - वितर्क सम्मिलित नहीं होते हैं।

अनुच्छेद लेखन करते समय यह ध्यान रखें कि अनुच्छेद हमेशा संक्षिप्त होता है अर्थात किसी एक पक्ष पर इसमें 80 से 100 शब्दों को लिख सकते हैं। एक अच्छे अनुच्छेद लेखन की विशेषता यह होती है कि इसमें मुख्य विचार अंत में दिया जाता है।


अनुच्छेद लेखन की विधि | Anuched Kaise Likhte Hain

एक सर्वश्रेष्ठ अनुच्छेद का लेखन करने के लिए हमें निम्नलिखित विधि का उपयोग करना अनिवार्य होता है।
  • सर्वप्रथम विषय का चुनाव करना।
  • चुने हुए विषय पर थोड़ा चिंतन मनन करना। जिससे कि मूल भाव को हम अच्छी तरह समझ पाए।
  • मूल भाव को समझने के उपरांत एक अच्छी सी रूपरेखा बना ले जिससे विषय का विस्तार कर सके।
  • अनुच्छेद को हमेशा क्रमबद्ध रूप में लिखें।
  • किसी भी वाक्य की पुनरावृत्ति ना हो इसका विशेष ध्यान रखें।
  • अनुच्छेद लेखन करते समय अनावश्यक बातों को कभी भी ना लिखें।
  • जिस विषय पर अनुच्छेद लेखन करना है उस विषय के लिए शैली अथवा पद्धति तय कर लें।
  • अनुच्छेद लेखन की भाषा हमेशा सरल बोधगम्य एवं विषय के अनुकूल ही होना चाहिए।
  • अनुच्छेद लेखन बीच-बीच में मुहावरे लोकोक्तियां आदि का प्रयोग करके अनुच्छेद को और भी सुंदर और व्यवहारिक बनाया जा सकता है।
  • अनुच्छेद लेखन के पश्चात उसका अध्ययन करना आवश्यक है कि कहीं किसी भी तरह की कोई गलती पुनरावृत्ति शैली छूट तो नहीं रही है।

अनुच्छेद लेखन करते समय क्या सावधानियां अपनानी चाहिए | Anuched Kaise Likha Jata Hai

Anuched Lekhan In Hindi | अनुच्छेद लेखन

अब हम आपको यह बताएंगे कि अनुच्छेद लेखन जिस तरह सरल है उसी तरह उसी के लेखन करने में सावधानी भी बरतनी आवश्यक है। क्योंकि इसमें कम शब्दों में अच्छे विचार रखना जरूरी होता है जो कि सबसेचुनौतीपूर्ण कार्य होता है।

अच्छे अनुच्छेद को लिखते समय पैराग्राफ राइटिंग के समय हमें निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिए
  • जिस तरह निबंध लेखन के समय हम रूपरेखा और संकेत बिंदु सभी पहले तैयार कर लेते हैं उसी तरह अनुच्छेद लेखन के लिए भी यह पूर्व परियोजना बनाना आवश्यक है।
  • आपको यह पहले ही बता दिया गया है कि यह सी में शब्दावली से परिपूर्ण होता है अतः अनुच्छेद लेखन के समय किसी विषय के एक ही पक्ष का वर्णन करना अनिवार्य होता है।
  • अनुच्छेद लेखन में भाषा शैली सबसे महत्वपूर्ण होती है अतः सरल स्पष्टवादी और प्रभावशाली भाषा का प्रयोग करना अनिवार्य होता है।
  • किसी भी तरह का अनावश्यक विस्तार में ना करें और यह ध्यान में रखें कि जिस विषय पर आप अनुच्छेद लिख रहे हैं उससे ना भटके।
  • विषय के अंतर्गत अनुच्छेद लेखन किया जा रहा है उससे संबंधित सूक्ति या कविता की पंक्तियों का भी प्रयोग कर सकते हैं।
  • मुख्य सावधानियां बरतनी चाहिए कि अनुच्छेद लेखन के अंत में पाठक को निष्कर्ष समझ में आना अति आवश्यक होता है अतः हमेशा निष्कर्ष भावपूर्ण एवं सारमय होना चाहिए।
आल्सो रीड :-

अनुच्छेद लेखन की मुख्य विशेषताएं | Anuched Lekhan In Hindi

Anuched Lekhan In Hindi | अनुच्छेद लेखन

जिस प्रकार कथा लेखन कहानी लेखन निबंध लेखन में विशेषताएं होती है उसी तरह अनुच्छेद की भी कुछ प्रमुख विशेषताएं होती हैं यह विशेषताएं निम्नानुसार है।
  • किसी भी अनुच्छेद की यह विशेषता होती है कि वह एक भाव विचार या तत्व को एक ही स्थान पर एक बार में व्यक्त करता है उसमें अन्य कोई विचार शामिल नहीं होते।
  • एकमात्र अनुच्छेद लेखन है ऐसा परिपूर्ण रचना है जिसका कोई वाक्य अनावश्यक नहीं होता यह अपने आप में स्वतंत्र वाक्य लिए होता है।
  • उच्च कोटि के अनुच्छेद में विचारों को हमेशा क्रमबद रखा जाता है जिससे उसे समझने में आसानी हो।
  • अनुच्छेद की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि वह छोटा होता है लेकिन इसकी लगता विषय वस्तु पर निर्भर करती है।
  • अनुच्छेद की भाषा हमेशा सरल और स्पष्ट होती है जो भावों से परिपूर्ण होती है।
  • महत्वपूर्ण बातों का समावेश अनुच्छेद लेखन में मिलता है क्योंकि अनुच्छेद के वाक्य में समूह तथा उद्देश्य की एकता होती है।
यह आर्टिकल्स सबसे ज्यादा पसंद किये जा चुके है पढ़िए और जानिये 

अनुच्छेद लेखन की शैलियां | Paragraph Writing In Hindi | Anuched Writing In Hindi

Anuched Lekhan In Hindi | अनुच्छेद लेखन

लेखन करते समय यह जानना अत्यंत आवश्यक होता है कि अनुच्छेद में कौन सी शैली का प्रयोग किया जा सकता है। शैली से तात्पर्य यह है कि भाषा तथा साहित्य को जोड़ने वाली परी संकल्पना शैली कहलाती है।
  • भावनात्मक शैली
  • वर्णनात्मक शैली
  • विचारात्मक शैली
  • विवरणात्मक शैली
  • समाज शैली
  • तरंग शैली
  • व्यंग्य शैली
  • चित्र शैली
  • व्यास शैली
इन शैलियों के माध्यम से हम किसी भी अनुच्छेद लेखन कर सकते हैं अमेठी की वर्णन विचार और भावों के अनुकूल ही किसी भी शैली का प्रयोग करें।

Anuched Lekhan in Hindi Examples | अनुच्छेद लेखन के उदाहरण |

अब हम एक उदाहरण के माध्यम से आपको अनुच्छेद लेखन लिखना सिखाएंगे। Anuched Lekhan Kaise Likhate Hain

Topic:- मधुर वाणी का महत्व | Hindi Anuched Lekhan

Anuched Lekhan In Hindi | अनुच्छेद लेखन

मनुष्य के जीवन में उसके द्वारा बोली गई वाणी ही उसे प्रिय या अप्रिय बनाती है। मधुर वाणी बोलने वाला व्यक्ति सभी को प्रिय लगता है और वहीं दूसरी तरफ किसी मनुष्य में अपार गुण होते हुए भी यदि उसकी वाणी में मधुरता नहीं है तो वह किसी को भी पसंद नहीं आता। इसे हम कौवा और कोयल के उदाहरण के द्वारा अच्छी तरह से समझ सकते हैं। क्योंकि दोनों का स्वरूप देखने में तो एक समान ही है परंतु वाणी में दोनों के गुणों की पहचान हो जाती है। कोयल सबको प्रिय लगती है क्योंकि उसकी वाणी में मधुरता होती है और कौआ सबको अप्रिय लगता है क्योंकि उसकी वाणी मैं करकसता होती है।

"कौए की कर्कश आवाज़ और कोयल की मधुर वाणी को सुन।
सभी जान जाते है, दोनों के गुण।"

मानव अपनी मधुर वाणी से शत्रु को भी अपना मित्र बना लेता है मधुर वचनों को बोलने से बोलने वाले को तथा सुनने वालों को दोनों को ही शांति एवं मन में आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है भाई सारे का वातावरण बना रहता है तथा मानव समाज में प्रतिष्ठा एवं सम्मान प्राप्त कर पाता है हमारे भारतवर्ष में विद्वानों और कवियों ने भी मधुर वचन को औषधि की संज्ञा दी है। इसीलिए प्रत्येक मनुष्य को अहंकार और क्रोध का त्याग करके मीठी वाणी बोलकर सबका मन हरना चाहिए। 
 
Hope in above content You Learned How To Write A Good Anuched In Hindi?

रीड मोर लर्न मोर 
Tags:- अनुच्छेद लेखन क्या है?, Anuched Lekhan In Hindi, पैराग्राफ राइटिंग, Paragraph Writing In Hindi, Anuched Lekhan Examples

Post a Comment

0 Comments

© 2019 All Rights Reserved By Prakshal Softnet