Elon Musk Biography In Hindi | Founder Of Paypal And Tesla

Elon Musk Biography In Hindi | Founder Of Paypal And Tesla

Elon Musk Biography In Hindi | Founder Of Paypal And Tesla 
दुनिया को नई तकनीक से रूबरू करने वाला शख्स: एलन मस्क 
Biography Of Elon Musk In Hindi- एलन मस्क कनाडियन-अमेरिका कारोबारी है। दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुए और 1989 में कनाडा रवाना हो गए। वे दुनिया को नई तकनीक से रूबरू करने के लिए मशहूर है। बचपन से ही किताबो के प्रति उनका विशेष लगाव रहा है। 10 साल की उम्र में इन्टरनेट कंपनी खोली और 2 साल बाद पहला विडियो गेम डिजाईन किया।



Elon Musk In Hindi| Elon Musk Hindi Biography

ये भारत में इस साल गर्मियों तक टेस्ला के उत्पादों की घोषणा को लेकर चर्चाओ में है। इसमें मॉडल-3 इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। इसे अब तक की सबसे लक्ज़री और अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार बताया जा रहा है। एक बार चार्ज होने पर ये 215 मील चलती है। उनकी माँ अपने जमाने की मशहूर मॉडल थी।

Elon Musk Biography In Hindi | Founder Of Paypal And Tesla

Elon Musk First Company| Elon Musk In Hindi

मस्क की खोजो के बारे में सुनकर लोग जितना उत्साहित होते है उतना ही उनकी Personal लाइफ के बारे में जानने के लिए बेक़रार रहते है। असल जिंदगी में दो शादिया कर चुके है सन 2000 में उन्होंने जस्टिन विल्सन से शादी की और तलाक के बाद हॉलीवुड अभिनेत्री तलउल रिले से 2010 में शादी कर ली पर 2014 में फिर से तलाक कर लिया।

Elon Musk Biography In Hindi | Founder Of Paypal And Tesla

Elon Musk Biography In Hindi| कुछ मशहूर खोजे

#1 1998 में एलन मस्क द्वारा IET कंपनी Ever Dream Corporation में निवेश किया गया था।  
#2 1999 में Online Payment कंपनी X.Com को शुरू किया।
#3 2002 में Elon Musk Spacex और मस्क फाउंडेशन की स्थापना की।  
#4 2004 में दुनिया में इलेक्ट्रिक कार की रूपरेखा बदलने के लिए टेस्ला मोटर्स में निवेश किया।  
#5 जाम से बचने के लिए लंबी सुरंग का निर्माण किया। ये सुरंग लॉस एंजिलिस में मौजूद है। ये सुरंग 9 मीटर चोड़ी, 15 मीटर लंबी और 4.5 मीटर गहरी है।
#6 एलन मॉक ने हाल ही में मॉडल-3 कार को लॉन्च किया जिसकी बुकिंग भारत में अभी से होनी लगी है।

Elon Musk Biography In Hindi | Founder Of Paypal And Tesla

Elon Musk First Company - कुछ ऐसी बाते जो आप नही जानते

जब मस्क ने अपनी पहली कंपनी खोली तब वो अपनी कई सारी क्लास को छोड़ा था। ओर स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी को 2 दिन की क्लास के बाद ही छोड़ दिया और खुद का एक व्यापर खड़ा किया। उनका पहला वेंचर जीप-2 था। जो की इन्टरनेट पर यूजर को नक्शा और रास्ता दिखता है।



Also Read:-  
  Tags: - Elon Musk Biography In Hindi, Elon Musk Net Worth, Elon Musk First Company, Elon Musk Spacex,Founder Of Paypal And Tesla

Post a Comment

0 Comments

© 2019 All Rights Reserved By Prakshal Softnet