Latest Fashion Tips For Ladies In Hindi| फैशन टिप्स जो आपको Fashionable बना देगीं
लड़कियां अपने Fashion को लेकर बहुत ही Serious होती है। वो किसी भी तरह की रिस्क लेना पसंद नही करती। खास कर अपने कपड़ो को लेकर वो बहुत ही भावुक होती है। उनके पास बहुत से कपङे होने के बाद भी यही सोचती है की आज क्या पहनें। पर कुछ लड़कियां बिना सोचे समझे कुछ भी पहन लेती है, जो उनकी personality पर बिलकुल सूट नही करता। इसलिए आइये जानते है Latest Fashion Tips For Ladies In Hindi
Dressing Sense For Female In Hindi
लड़कियों को क्या और कब पहनना चाहिए ये खुद लड़कियां भी नही जानती। और उसके कारण कई बार उनको अपनी बेज्जती झेलनी पड़ती है। हर लड़की अपने आप को बेहद खूबसूरत बनाना चाहती है। तो क्यों न आज हम इन् Tips To Improve Dressing Sense In Hindi से उन लड़कियों की मदद करे जिससे वो भी अपनी personality के हिसाब से कपड़ें पहन सके।Tips To Improve Dressing Sense In Hindi| कपडे पहनें मौसम के हिसाब से
सबसे पहले लड़कियों को ये ध्यान देना चाहिए की उनको किस तरह के मौसम में हमको क्या पहनना चाहिए क्योकि मौसम के हिसाब से पहने गए कपड़ो से हमारी हैल्थ पर भी काफी effect पड़ता है। कपड़े मौसम के अनुसार होने चाहिए। गर्मियों में सूती कपड़े जैसे-आरकन्डी, शिफोन या प्योर कॉटन के कपड़े होने चाहिए। सर्दियों में नायलोन, सिल्की कपड़े पहनने चाहिए व कपड़ों के रंग गहरे होने चाहियें।
समय को देखते हुए कपडे पहनने चाहिये, सुबहा के समय चमकीले या गोटेदार कपडे नही पहनने चाहिये। सूर्य कि रोशनी में बहोत चुभते हैं। शाम को कुछ गहरे रंग के कपडे पहने, रात को तितली वाले कपड़े पहने उम्र को देखते हुए कपडे पहने। छोटी उम्र में स्टाइल पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है कपड़ों पर कम। बड़ी उम्र में सादे कपडे पहनने चाहियें।

अगर कद छोटा हो तो लम्बी धारी के कपडे पहनने चाहिए, आड़ी धारी में नहीं, कन्ट्रास्ट नहीं पहने । साड़ी में उम्र ज्यादा दिखाई देती है इसलिए चौड़े बॉर्डर नहीं पहनने चाहिए, बहोत बड़े प्रिंट्स भी ना पहने । यदि शलवार कुर्ता पहन रहे हैं तो कुर्ता लम्बा न हो। ऊपर पहनने वाली वस्तुएं भी छोटी होनी चाहिए, जैसे- पर्स, घड़ी, ज्वैलरी आदि।
अगर गर्दन छोटी है।
#2 बहुत लम्बी अंगूठी न पहनें अगर चेस्ट हेवी है।
#3 बिना बाँहों के कपड़े ज्यादा सूट करेंगे कोई भी डिजाइन कमर से ऊपर न ही विशेषकर जैकेट झालर आदि।
Latest Fashion Tips In Hindi|अगर पेट हेवी है।
#1 बेल्ट वाले कपड़े नहीं पहनें अगर बेल्ट है तो उसका प्रयोग न करें।#2 ऐसे कपड़े पहनें जिनमे बेल्ट न हो।
#3 कमर से नीचे ड्रेस न हो जैसे चुन्नट।
अगर कद लम्बा है।
#1 कन्धे झुकाकर न चलें।#2 एड़ी वाली चप्पल न पहनें।
#3 लम्बी धारी वाली साड़ी न पहने, कन्ट्रास्ट कलर, बड़ी प्रिंट, हैवी ज्वेलरी लम्बे कद पर सूट नहीं करते।
#4 अपने कम्पलेक्शन से मेल खाते कपड़े पहनें।
और पड़ें :-
- Chehre Ke Liye Gharelu Nuskhe In Hindi | Tripti Ke Gharelu Nuskhe
- Psychological Facts About Beauty | सुंदरता से जुड़े कुछ भ्रम जिनकी सच्चाई जानना बेहद जरुरी है
- Tripti Ke Gharelu Nushkhe- बालों को लंबा कैसे करें?
- करी पत्ते के फायदे बालों के लिए- Benefits Of Curry Leaves For Hair In Hindi
0 Comments