Psychological Facts About Beauty | सुंदरता से जुड़े कुछ भ्रम जिनकी सच्चाई जानना बेहद जरुरी है

Psychological Facts About Beauty  | सुंदरता से जुड़े कुछ भ्रम और उनकी सच्चाई को जानना है बेहद जरुरी

Psychological Facts About Beauty
सुंदरता से जुड़े कुछ भ्रम जिनकी सच्चाई जानना बेहद जरुरी है!

Psychological Facts About Beauty   खूबसूरती की बात आते ही सभी काफी सजग हो जाते है और सुंदरता से जुड़ी हर बात को ध्यान में रखते है। लेकिन कई बार सौंदर्य की बात आते ही कई लोग अपनी-अपनी धारणाएं देने लगते है जैसे बार-बार बालों पर कंघी करने से चमक बढ़ती है, सनस्क्रीन लोशन केवल गर्मियों में ही लगाई जाती है, झुर्रियां केवल रूखी त्वचा पर ही पड़ती है। सौंदर्य से जुड़े कुछ तथ्य ऐसे भी है जो भ्रम बनकर सामने आते है। ऐसे में इनकी सच्चाई को जानना बेहद जरुरी है।




क्या है ऐसे Interesting Facts About Makeup जानते है इनके बारे में

#1 पहला भ्रम :- बालों पर बार-बार कंघी करने से चमक बढ़ती है-Makeup Facts And Myths   

सच्चाई 
Psychological Facts About Beauty  | सुंदरता से जुड़े कुछ भ्रम और उनकी सच्चाई को जानना है बेहद जरुरी

काले, घने और लंबे बालों की चाहत में बालों का खास ध्यान रखना अच्छी बात है लेकिन इस चक्कर में पूरा में पूरा दिन बालों को कंघी करते रहना सही नही है। आपको यदि लगता है की आपका बाल काफी रूखे है और बार-बार की गई ब्रशिंग से इनके सुलझने के साथ इनमें चमक आएगी तो यह एक भ्रम है। इस आदत के बजाय आप बालों को शैम्पू करने के बाद क्रीम  कंडीशनर जरूर लगाएं ताकि ये सिल्की और सॉफ्ट बने रहने के साथ ही सुलझे रहें। मोटे दांतो वाली कंघी करना बालों की सेहत के लिए फायदेमंद है। कोशिश करे की गीले बालों में कंघी करने से बचें।


#2 दूसरा भ्रम :- सनस्क्रीन लोशन का प्रयोग केवल गर्मियों के मौसम में करना चाहिए......

Psychological Facts About Beauty  | सुंदरता से जुड़े कुछ भ्रम और उनकी सच्चाई को जानना है बेहद जरुरी
सच्चाई
Interesting Facts About Makeup   सूरज की तेज और हानिकारक किरणें त्वचा को हर मौसम में सीधे तौर पर नुकसान पहुँचाती है। ऐसे में यह धारणा गलत है की गर्मी में ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए। कई मामले में धुप के ज्यादा संपर्क में रहने से स्किन केंसर तक का खतरा रहता है। हर मौसम में घर से बाहर निकलते समय कोशिश करें की चेहरें व खुली त्वचा पर हर बार SPF और PA युक्त सनस्क्रीन लोशन को लगाकर अपनी त्वचा को UVA और UVB किरणों से बचाएं।


#3 तीसरा भ्रम:- लिपस्टिक, काजल आदि को फ्रीज में रखने से इन्हें लंबे समय तक प्रयोग कर सकते है

Psychological Facts About Beauty  | सुंदरता से जुड़े कुछ भ्रम और उनकी सच्चाई को जानना है बेहद जरुरी

सच्चाई 
Interesting Facts About Makeup  ज्यादातर घरों में महिलाऐ लिपस्टिक, काजल या अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट्स के खराब होने या रूम टेम्प्रेचर में पिघलने के डर से फ्रीज़ में स्टोर करके रखती है जिससे इनकी लाइफ बढ़ाई जा सके। असल में ऐसा करने से इनकी लाइफ पर कोई असर नहीं होता। केवल इनकी शेप जैसी होती है वैसी ही बनी रहती है।


#4 चौथा भ्रम :- रेगुलर कंडीशनर से दो मुँहे बाल नहीं होते-Interesting Facts About Makeup

 
Psychological Facts About Beauty  | सुंदरता से जुड़े कुछ भ्रम और उनकी सच्चाई को जानना है बेहद जरुरी
सच्चाई 
नियमित कंडीशनर से बालों को पोषण मिलता है और दो-मुँहे बाल भी कुछ हद तक सुलझ जाते है , लेकिन वे ठीक नही हो सकते। इस समस्या को सुलझाने का एकमात्र तरीका यह है की खराब बालों को काट दिता जाये। बाल हर 4-6 हफ़्तों बाद थोड़े से ट्रिम करा लेने चाहिए, जिससे वे व्यवस्थित रहें वे इनका विकास सही तरीके से होता रहे।


#5 पांचवा भ्रम :-  झुर्रियों का कारण त्वचा का रुखा होना है-Interesting Facts About Makeup

सच्चाई 
Psychological Facts About Beauty  | सुंदरता से जुड़े कुछ भ्रम और उनकी सच्चाई को जानना है बेहद जरुरी
About Makeup  यह केवल भ्रम है। त्वचा पर झुर्रियां होने का कारण व्यक्ति बढ़ती उम्र का असर है बढ़ती उम्र के दौरान त्वचा में कोलेजन की कमी होने लगती है जिससे खासतौर पर रूखी त्वचा पर रिंकल्स अन्य प्रकार की त्वचा की तुलना में ज्यादा दिखते है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की त्वचा रूखी है तो ही झुर्रियां दिखेंगी। ऐसे में  त्वचा कैसी भी हो सनस्क्रीन लोशन या क्रीम का इस्तेमाल किया जाए तो झुर्रियां की समस्या को रोका  जा सकता है।

Read More:-
Tags:- Psychological Facts About Beauty, Makeup Facts And Myths, Interesting Facts About Makeup, About Makeup In Hindi 

Post a Comment

0 Comments

© 2019 All Rights Reserved By Prakshal Softnet