Positive Thoughts In Hindi About Life | मैरी शैली - प्रभावित करता है अचानक हुआ बदलाव

Positive Thoughts In Hindi About Life | मैरी शैली-प्रभावित करता है अचानक हुआ बदलाव

Positive Thoughts In Hindi About Life | Power Of Positive Thinking In Hindi
मैरी शैली - प्रभावित करता है अचानक हुआ बदलाव

मैरी शैली Mary Shelley  अंग्रेजी उपन्यासकार, कहानी लेखिका, नाटककार। उन्हें गोथिक नॉवेल और The Modern प्रोमेथस के लिए जाना जाता है। पति और फिलोसॉफर पर्सी शैली के लेखन का संपादन भी इन्होने किया। Know some Good Thoughts About Life In Hindi According to "Mary Shelley" 
 
Also Read:-



कुछ अनुभवी बाते जो हर किसी के लिए जानना जरुरी है - Positive Thoughts In Hindi About Life

Positive Thoughts In Hindi About Life | मैरी शैली-प्रभावित करता है अचानक हुआ बदलाव

#1 इंसान को सबसे ज्यादा दुखी और प्रभावित करता है अचानक होने वाला कोई भी परिवर्तन।

#2 में नही चाहती की महिलाओं का पुरषो पर दवाब हो, पर में जरूर चाहती हु की की उनका खुद पर पूरा अधिकार हो। A Life Changing Thought According to Mary Shelley

#3 अकेलापन मेरा एकमात्र सहारा है। गहरा, अंधकारमय और मौत जैसा अकेलापन।

#4   हमारे बचपन के दोस्त हमेशा हमारे दिलो-दिमाग पर कुछ न कुछ असर बनाये रखते है, ऐसा बाद के दोस्तों के मामले में नही होता।-- Mary Shelley 

#5  लक्ष्य पर लगातार काम करते रहने से बेहतर दवा किसी भी समस्या की और कोई नही है।

#6  मेरी परेशानियों से सीखिये। सीखने के लिए अपनी नई परेशानियां मत बनाइए।

#7 Good Thoughts About Life-  मेरे सपने मेरे अपने है। इसके लिए मेरे अलावा कोई और जिम्मेदार नही है। जब में नाराज होती हूँ तो यह मुझे सहारा देते है। जब मेरे पास कुछ खाली समय होता है, तो यह मेरी सबसे ख़ुशी होते है।


#8  Positive Thoughts- कई मामलों में लोगो की कोई राय नही होती,क्योकि दिमाग में एक के बाद एक कई तरह के तर्क-वितर्क आते रहते है।

#9 हमारी आदते अक्सर हमे पीड़ा और दर्द की और ही ले जाती है।

Positive Thoughts In Hindi About Life | मैरी शैली-प्रभावित करता है अचानक हुआ बदलाव

#10 संपूर्ण ख़ुशी तो सिर्फ फरिश्तो को ही मिलती है और जिन्हें यह मिल जाती है वे फरिश्तो की तरह नजर आने
लगते है। Positive Thoughts In Hindi About Life

#11 जहाँ भी प्यार है वहां भय की संभावना बानी रहती है।

#12 Life Changing Thoughts In Hindi-  मेरा साहस और विश्वास पुख्ता है, लेकिन मेरी उम्मीदे और उत्साह अक्सर कमजोर होता रहता है। यही सबसे बड़ी समस्या है।

#13 जो काम करना चाहते है वो कभी नही करते। जो चीज हम मन की गहराइयों से पाना चाहते है, जब वो सामने आती है तो हम बदल जाते है। हम अपनी इक्छाओ से भी भटक जाते है इसलिए हमेशा वही रहते है जहां पहले थे।Good Thoughts About Life In Hindi 

"Things Everyone Should Know About Life" -Mary Shelley

Read More:-
Tags:- Positive Thoughts In Hindi About Life, Good Thoughts About Life In Hindi, Mary Shelley, Importance Of Good Thoughts In Our Life, Life Changing Thoughts In Hindi, Life Related Thoughts In Hindi, Things Everyone Should Know About Life

Post a Comment

0 Comments

© 2019 All Rights Reserved By Prakshal Softnet