Thand Se Bachne Ke Upay | सर्दियों में खाइए कुछ फायदेमंद एवं गुणकारी चीजें

Thand Se Bachne Ke Upay | सर्दियों में खाइए कुछ फायदेमंद एवं गुणकारी चीजें

Thand Se Bachne Ke Upay
सर्दियों में खाइए कुछ फायदेमंद एवं गुणकारी चीजें 

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपका ध्यान एक नए लेख की ओर लेकर जाऊंगी।

वैसे तो सभी जानते है कि सर्दी का मौसम चल रहा है और क्या खाएं क्या ना खाएं। लेकिन फिर भी मैं अपने इस लेख के माध्यम से अपने पाठकों को कुछ लाभकारी गुणकारी ऐसे खाद्य पदार्थ Things To Eat In Winter के बारे में बतलाऊंगी, जो सर्दियों में नियमित रूप से सेवन करने पर शरीर को चुस्त एवं तंदुरुस्त बनाए रखने में सहयोग प्रदान करते है।

Also Read :-  




तो आज सबसे पहले हम जानेंगे-

What Should We Eat In Winter Season?

#1. तुलसी के बारे में – Thand Se Bachne Ke Upay

Thand Se Bachne Ke Upay | सर्दियों में खाइए कुछ फायदेमंद एवं गुणकारी चीजें

सभी जानते है कि तुलसी एक बहुत ही लाभकारी है गुणकारी पौधा है तुलसी के गुण का व्याख्यान करना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि उसमें हर ऐसा गुण है जिसकी सामान्य मनुष्य को बहुत आवश्यकता होती है, या यूं कहा जाए कि तुलसी एक औषधि से परिपूर्ण ऐसा पौधा है। जिसकी "ढ़ाई पत्ती" मात्र नियमित रूप से सेवन करने पर जीवन की अनेकानेक बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।

Buy The Best Ayurvedic Products Now And Get Upto 80% Discounts


तुलसी का उपयोग सामान्यतः हम चाय में डालकर, दूध में डालकर पीने योग्य कर सकते है आज तो बाजार में औषधि के रूप में भी तुलसी रस उपलब्ध हो जाता है। जिसको, एक घूंट पानी में दो बूंद लेने से सर्दी जुखाम बुखार ऐसी सामान्य तरह की एवं कई अंदरूनी बीमारियां भी दूर हो जाती है। तुलसी अपने आप में एक परिपूर्ण पौधा है। जो मानव को ऑक्सीजन जैसा जीवनदान भी देता है।

#2. हल्दी- Best Things To Eat In Winter

Thand Se Bachne Ke Upay | सर्दियों में खाइए कुछ फायदेमंद एवं गुणकारी चीजें

हल्दी सामान्य रूप से भोजन शाला में आसानी से मिलने वाला एक ऐसा खाद्य पदार्थ है। जो अपने रंग के साथ मानव जीवन में भी स्वास्थ्य से परिपूर्ण रंग बिखेर देती है। हल्दी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सबसे लाभकारी खाद्य पदार्थ है। दूध में हल्दी मिलाकर दूध का सेवन करने से सर्दियों में कफ,कब्ज जैसी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।

#3. अदरक – Best Food To Eat In Winter

Thand Se Bachne Ke Upay | सर्दियों में खाइए कुछ फायदेमंद एवं गुणकारी चीजें

सर्दियों में अदरक एक ऐसा रामबाण उपाय है। जो कब्ज ,जुखाम को कंट्रोल करने में बहुत मददगार है। या यूं कहें कि अदरक सर्दियों में कई मर्ज की दवा में से एक है। अदरक को अधिकांश लोग चाय में डालकर सेवन करने में प्रयोग करते है तथा कुछ लोग सब्जियों में मसाले के रूप में अदरक का प्रयोग करते है।

#4. लहसुन- Best Food To Eat During Winter

Thand Se Bachne Ke Upay | सर्दियों में खाइए कुछ फायदेमंद एवं गुणकारी चीजें

हमारे इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के लिए लहसुन एक बहुत ही मददगार खाद्य पदार्थ है। यह कई तरह के इंफेक्शन बॉडी में होने से रोकता है। प्रतिदिन एक या दो कली लहसुन का सेवन करने से लहसुन में उपस्थित एंटीऑक्सीडेंट इम्यूनिटी बढ़ाने में हमारी मदद करता है एवं लहसुन सर्दियों में शरीर को गर्म रखने में अत्यंत सहायक है।



#5. लौंग- Winter Season Food

यह भी एक ऐसा खाद्य पदार्थ है, जो महिलाओं की रसोई में आसानी से उपलब्ध हो जाता है। लौंग गर्म तासीर से युक्त पदार्थ है। जो सर्दियों में खाने पर बहुत ही लाभकारी होता है। लॉन्ग के फायदे इतने सारे है कि मैं आपको कुछ सटीक फायदे ही बताऊंगी जैसे सिर दर्द,सर्दी, जुखाम, पेट दर्द, गले में खराश, मुंहासे। लौंग अपने आप में परिपूर्ण औषधि है।

यह भी पढिया :- 10 Best Oils To Relieve Cough And Cold In Hindi

#6. तिल- How To Keep Body Warm Naturally?

Thand Se Bachne Ke Upay | सर्दियों में खाइए कुछ फायदेमंद एवं गुणकारी चीजें

तिल का तो नाम लेते ही संक्रांत की यादें ताजा हो जाती है। तिल्ली के लड्डू, तिल्ली की बर्फी, तिल्ली की गजक आदि सभी स्वादिष्ट पदार्थों का हम सेवन करते है, लेकिन क्या हम जानते है कि जिन चीजों को हम सेवन करते है उसमें उपस्थित तिल हमारे स्वास्थ्य पर भी बहुत अच्छा प्रभाव डालता है? तो चलिए मैं आपको बताती हूं कि तिल का तासीर गर्म होने पर वह सर्दियों में बहुत ही लाभकारी होता है एवं गुड़ के साथ उसका मिश्रण हो जाने पर वह स्वाद में भी चार चांद लगा देता है।

#7. सौंठ के लड्डू- Thand Se Bachne Ke Upay

Thand Se Bachne Ke Upay | सर्दियों में खाइए कुछ फायदेमंद एवं गुणकारी चीजें

सर्दियों में सौंठ के लड्डू का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है। यह ऐसा स्वादिष्ट मिष्ठान है, जो सभी प्रकार की औषधियों से मिलकर बनता है। इसमें ना जाने हम कितने प्रकार की औषधियों का मिलाप करते है। तब जाकर हम इस लड्डू को बना पाते है और सौंठ का लड्डू हमारे शरीर में (पुरुष या महिला दोनों को ही) कमर दर्द जैसी बहुत ही संवेदनशील बीमारी को दूर करने में मददगार होता है। यह जोड़ों के दर्द को दूर करने में सहायक होता है। सौंठ के लड्डू में आयरन, कैल्शियम, विटामिन और मिनरल्स उपस्थित होते है। इसके साथ-साथ इसमें 200 से 300 कैलोरी उपस्थित होती है। जो प्रसूति महिला के लिए अत्यंत लाभदायक होती है।


#8. मेथी दाना- Best Food To Eat In Winter

Thand Se Bachne Ke Upay | सर्दियों में खाइए कुछ फायदेमंद एवं गुणकारी चीजें

सबसे पहले हम आपको यह बता दे कि दुनिया में सर्वाधिक मात्रा में मेथी दाना का उत्पादन भारत में ही होता है। मेथी दाना की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अचार में होती है जो कि स्वाद को आनंद से परिपूर्ण कर देता है। मेथी दाना का प्रतिदिन सेवन से कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, गठिया, गले की खराश, आंतों के कैंसर से बचाव, पाचन तंत्र आदि को प्रभावित होने से बचाता है।

#9. ओट्स- Things To Eat In Winter

Thand Se Bachne Ke Upay | सर्दियों में खाइए कुछ फायदेमंद एवं गुणकारी चीजें

ओट्स, हमारे पाचन को संतुलित रखने में अहम भूमिका अदा करता है। सर्दियों में ओट्स का सेवन नाश्ते के रूप में करना बहुत ही अच्छा साबित होता है। मैं उपस्थित एंटी ऑक्सीडेंट एंटीबायोटिक एवं एंटीमाइक्रोबियल प्रापर्टी बीमारियों से बचाने में हमें सहायता प्रदान करते है।

#10. ड्राइफ्रूट्स- Best Food To Eat During Winter

Thand Se Bachne Ke Upay | सर्दियों में खाइए कुछ फायदेमंद एवं गुणकारी चीजें

सर्दियों के मौसम में ड्राई फ्रूट्स का नियमित सेवन करने से बहुत सारे लाभ मिलते है ड्राई फ्रूट्स में फाइबर होते है विटामिन होते है, प्रोटीन होते है. काफी सारे ऐसे लाभकारी गुण होते है. इसका कुछ इस तरह से सेवन करने पर शरीर में शक्ति ऊर्जा एवं एनर्जी का प्रवाह होता है. अतः सर्दी के मौसम में ड्राई फ्रूट का सेवन करना बहुत अच्छा सिद्ध होता है।

How To Keep Body Warm Naturally? Just By Eating Few Things

Thand Se Bachne Ke Upay | सर्दियों में खाइए कुछ फायदेमंद एवं गुणकारी चीजें

इन सभी चीजों का सेवन करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है एवं सर्दी के मौसम में स्वयं को स्वस्थ रखने में हम स्वयं भूमिका निभाते है। शरीर स्वस्थ रहेगा तो हमारा मस्तिष्क भी सही काम करेगा। जीवन में सबसे जरूरी है निरोगी काया और जिस इंसान के पास यह सर्वोच्च गुण है, तो वह सबसे सुखी इंसान है। अतः उम्मीद है कि आप सभी पाठक कड़ाके से भरी ठंड के मौसम में इन चीजों को सेवन करने का प्रयास करें। अपने आपको स्वस्थ्य एवं तंदुरुस्त रखने के लिए तैयार करें।

उम्मीद करती हूं दोस्तों आपको मेरा यह लेख पसंद आया हो और यदि पसंद आया है दोस्तों तो कमेंट और शेयर करना न भूलें।

हमारे यह आर्टिकल्स भी पढ़िए :-
Tags :- Thand Se Bachne Ke Upay, Best Food To Eat In Winter, Things To Eat In Winter, Best Food To Eat During Winter, Winter Season Food

Post a Comment

0 Comments

© 2019 All Rights Reserved By Prakshal Softnet